Gold Price Today: कोरोनावायरस के डर से भाव में आया बंपर उछाल, 44500 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचा सोना

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पीली धातु की कीमत बढ़ने और डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर पड़ने से सोमवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोने के भाव में बंपर उछाल आया। इसका भाव 953 रुपए बढ़कर 44,472 रुपए प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्‍यूरिटीज ने बताया कि इससे पहले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 43,519 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।


 

सोने की तरह ही चांदी का भाव भी 586 रुपए उछलकर 49,990 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। इससे पहले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 49,404 रुपए प्रति किेलोग्राम पर बंद हुआ था।



एचडीएफसी सिक्‍यूरिटी के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि सोमवार को अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में मजबूती बने रहने के साथ घरेलू बाजार में भी सोने की की‍मतों में निरंतर तेजी बनी हुई है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने का भाव सोमवार को 1680 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस वजह से दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में 953 रुपए का उछाल आ गया।


सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा था। सोमवार को शुरुआती कारोबार में भारतीय रुपया 30 पैसे की कमजोरी के साथ डॉलर के मुकाबले 71.94 पर खुला। वैश्विक स्‍तर पर डॉलर में तेजी देखी गई।  


अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों ऊंचे स्‍तर क्रमश: 1682 डॉलर प्रति औंस और 18.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। पटेल ने कहा कि चीन के बाहर भी कोरोनावायरस के फैलने की खबरों के बाद सोने की कीमतों में अचानक से यह तेजी आई है। दक्षिण कोरिया, मिडिल ईस्‍ट और इटली में भी कोरोनावायरस से लोगों के मरने की खबरें आ रही हैं।